भोपाल

Bhopal News: भोपाल में आज बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, ईद-मिलाद-उन-नबी के निकलेंगे जुलूस; कई रास्तों पर होगी नो-एंट्री

भोपाल में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार को दो प्रमुख जुलूस निकाले जाएंगे। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू किया है, जो दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रही।

FollowGoogleNewsIcon

Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के अवसर पर शुक्रवार को शहर में दो प्रमुख जुलूस का आयोजन किया गया है। जिनमें हजारों लोगों की भागीदारी रहेगी। जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खास इतंजाम किया है। इसके साथ-साथ यातायात के लिए विशेष डायवर्जन लागू किया गया, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

सांकेतिक फोटो (istock)

भोपाल में आज कहां से निकलेगा जुलूस

भोपाल में आज ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर पहला बड़ा जुलूस मंगलवारा क्षेत्र से निकला, जबकि दूसरा जुलूस अशोका गार्डन इलाके से शुरू हुआ। दोनों जुलूसों में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल होंगे, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद रहेंगी।। जुलूस में ऊंट, घोड़े और झंडों के साथ आकर्षक दृश्य देखने को मिलेगा। मंगलवारा क्षेत्र का जुलूस छावनी मंगलवारा से आरंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ेगा। वहीं अशोका गार्डन का जुलूस पुष्पा नगर पुलिया से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा। दोनों ही जुलूसों के मार्गों पर पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। सात ही यातायात को भी डायवर्ट किया है।

  • मंगलवारा से निकलने वाले जुलूस का रास्ता
जुलूस छावनी मंगलवारा, भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैंड मास्टर तिराहा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद, पीरगेट और इमामी गेट चौराहा।
End Of Feed