चण्डीगढ़

भारी बारिश के चलते होशियारपुर में 26 और 27 अगस्त को सभी स्कूल बंद; डीएम आशिका जैन ने की घोषणा

भारी बारिश के चलते होशियारपुर में 26 और 27 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। लगातार बारिश के कारण कई मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
Hoshiarpur School Closed (Symbolic Photo: Canva)

होशियारपुर में स्कूल बंद (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Hoshiarpur School Closed: होशियारपुर में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने 26 और 27 अगस्त 2025 (मंगलवार और बुधवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से होशियारपुर सहित पंजाब के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई है। बारिश के चलते स्कूलों की ओर जाने वाले कई मार्ग जलमग्न हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी/एलीमेंट्री शिक्षा) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited