Mohali: कैब ड्राइवर हत्या मामले में बड़ा खुलासा; पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़; JeM से जुड़े 3 गिरफ्तार

कैब ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (फोटो: iStock)
Jaish-e-Mohammed Terror Module: पंजाब पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन आरोपियों को कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी लंगेट, हंदवाड़ा (कुपवाड़ा), मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी कोटली गांव (डोडा) और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी मंजपुरा, कलामाबाद के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सफेद मारुति स्विफ्ट डिजायर और वारदात में प्रयुक्त .32 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की है। गौरतलब है कि पीड़ित अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति पेशे से टैक्सी चालक था और हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकला था। इसके बाद उसने कई बार अपने पति को कॉल किया, लेकिन दोनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले।
अपहरण और हत्या की प्रारंभिक जांच से खुलासा
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि नवांगांव, मोहाली निवासी टैक्सी चालक अनिल कुमार के अपहरण और हत्या की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने खरड़ से कैब बुक कर उसकी कार जबरन छीन ली थी। इस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया। डीजीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कई पुलिस टीमें बनाई गईं और तेज कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित कलामाबाद थाने में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में पहले से वांछित है। उन्होंने बताया कि साहिल का भाई सज्जाद अहमद शाह पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी गतिविधियों के चलते भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा जा चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों भाई प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर (OGWs) के रूप में सक्रिय थे।
मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित
ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) रोपड़ रेंज, हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। एसपी सिटी श्रीवेनेला, एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल की निगरानी में मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने CIA स्टाफ प्रभारी हरमिंदर सिंह और नवांगांव थाने के एसएचओ सतनाम सिंह के नेतृत्व में तकनीकी निगरानी और मानवीय इनपुट्स का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों को बटाला बस स्टैंड और गुरदासपुर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कैब ड्राइवर को मारी थी गोली
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान उन्होंने कैब ड्राइवर अनिल कुमार को गोली मार दी थी और उसके शव को मोहाली क्षेत्र में फेंक दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने कैब बुक की थी। उन्होंने पहले अनिल को फेज 3बी2, मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड की ओर चलने को कहा, और फिर उसे गांव कंडाला की तरफ ले गए। वहां पहुंचने पर उन्होंने उसे कार से जबरन उतारा, गोली मार दी और उसकी कार व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीमों ने अनिल कुमार का शव बरामद कर लिया है। मौके से तीन गोलियों के खोखे भी मिले हैं, जो इस हत्या की पुष्टि करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited