शहर

अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, बाल योगी सूरज दास के साथ ली सेल्फी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 23 मई को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान अयोध्या के ही हनुमानगढ़ी के बाल योगी सूरज दास महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम ने न सिर्फ बाल योगी सूरजपाल से बात की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी लिया।
Yogi Adityanath

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के बाल योगी सूरज दास महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात की।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 23 मई को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान अयोध्या के ही हनुमानगढ़ी के बाल योगी सूरज दास महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम ने न सिर्फ बाल योगी सूरजपाल से बात की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी लिया।

बाल योगी सूरज दास की उम्र करीब 15 साल है। देखने में बेहद खूबसूरत छोटे से इस योगी को देखकर हर कोई इनके साथ सेल्फी लेना चाहता है। सीएम योगी से मिलने और सेल्फी लेने के बाद बाल योगी सुरज दास ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए बताया कि सीएम जहां भी उनके उनको देखते हैं उन्हें अपने पास बुलाते हैं। उनसे बात करते हैं, उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।

बाल योगी ने रामचरितमानस की चौपाइयां भी सुनाई और यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया चाहती है कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही उनके देश के भी सीएम हो । सूरज दास ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में सीएम योगी सनातन के लिए काम कर रहे हैं, हिंदुत्व और हिंदुओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पूरी अयोध्या की तस्वीर बदल दी है । हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे प्रदेश में योगी जैसा मुख्यमंत्री है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    विनोद मिश्रा author

    दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की नब्ज और ब्यूरोकेसी की समझ है। पत्रकारिता एक पैशन ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited