शहर

J&K Rain Havoc: जम्मू-कश्मीर में बारिश से हाहाकार, अब तक 41 लोगों की मौत, बाढ़ में डूबे कई इलाके; रेल सेवा पर भी असर

जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के कारण प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई, जिनमें से 34 लोगों की मौत वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग में भूस्खलन में हुई है। बारिश के कारण प्रदेश के जलाशय उफान पर हैं और फ्लैश फ्लड के कारण कई प्रमुख पुलों, आवासीय भवनों समेत सावर्जनिक बुनियादी ढांचे को भी बहुत क्षति पहुंची है।

FollowGoogleNewsIcon

Jammu Kashmir Rain Havoc: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश कहर बरपा रही है। बारिश जनित घटनाओं के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार तक प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें से 34 लोगों की मौत वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में हुई। हालांकि बारिश में कुछ कमी आने से राहत कार्य में तेजी आई है।

जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही का मंजर (ANI)

जम्मू-कश्मीर में, मंगलवार सुबह से 24 घंटों में उधमपुर में 629.4 मिमी और जम्मू में 380 मिमी बारिश के साथ बारिश के नए रिकॉर्ड बने हैं। क्षेत्र में उफनती नदियों में पूर्वाह्न 11 बजे से कमी के संकेत दिखाई दिए। लेकिन अनंतनाग और श्रीनगर में झेलम नदी बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर गई और कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में पानी घुस गया।

बारिश के कारण उफान पर नदी-नाले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों के उफान पर आने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख पुलों, आवासीय भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। अखनूर सेक्टर में उफनती नदी के तेज़ बहाव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान बह गया। बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया।

End Of Feed