Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बरपा कुदरत का कहर; देखिए तबाही के खौफनाक मंजर के वीडियो
Kishtwar Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की हर्षिल वैली में हुए बादल फटने का खौफ अभी थमा भी नहीं था कि एक और दिल दहला देने वाली खबर आ गई। गुरुवार, 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आसमान ने फिर कहर बरपाया। मचैल माता यात्रा मार्ग पर अचानक बादल फटा और देखते ही देखते पानी का रौद्र रूप बनकर फ्लैश फ्लड आ गया। तेज बहाव और गड़गड़ाहट के बीच यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई यात्री पानी और मलबे के बीच फंस गए। घाटी में हर तरफ अफरातफरी का मंजर था, जबकि बचाव दल लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ है।
किश्तवाड़ के चशोती इलाके में आसमान ने जैसे अपना कोप बरपा दिया। बादल फटने की भीषण गर्जना के साथ ही पहाड़ों से मलबा और पानी का सैलाब बेकाबू होकर नीचे उतरा। पलक झपकते ही गांव की गलियां जलमग्न हो गईं। तेज बहाव में लोग, मवेशी और घरों का सामान बहने लगे। चीख-पुकार के बीच बचाव दल जान पर खेलकर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हर पल खतरे और अनिश्चितता से भरा है, लेकिन राहतकर्मी एक-एक जान बचाने में जुटे हैं।
पुंछ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मेंढर नदी को उफान पर ला दिया है। पानी का रौद्र रूप इतना विकराल है कि नदी किनारे की सड़कें और रास्ते पूरी तरह डूब चुके हैं। जगह-जगह पानी का बहाव तेज है, जिससे लोगों का आवागमन ठप हो गया है। तेज धाराओं के बीच लोग अपने घरों में कैद हैं और हर पल पानी के और बढ़ने का डर सता रहा है।
साथ पुंछ में ही सुखा कथा नाला और आसपास के अन्य जलाशय मानो अपनी सारी सीमाएं तोड़ चुके हैं। पानी का तेज बहाव सड़कों को चीरते हुए बस्तियों तक पहुंच गया है। जहां कभी सड़कें थीं, अब वहां मटमैला, उफनता हुआ पानी बह रहा है। ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं, जबकि बारिश रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे। घाटी में मानो प्रकृति ने अपने रौद्र रूप से सब कुछ थाम दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited