शहर

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित लक्सर का किया दौरा; राहत कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

उत्तराखंड में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र का दौरा किया। ट्रैक्टर के माध्यम से जलमग्न इलाकों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली।

CM Dhami Laksar Visit: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और इससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र का दौरा किया। जलमग्न इलाकों की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभावितों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जलभराव वाले क्षेत्र, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे पुल और पानी से घिरे घरों का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, पानी, दवाइयों और स्वच्छता की व्यवस्था हो। जिन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना आवश्यक है, उन्हें त्वरित रूप से स्थानांतरित किया जाए। मुख्यमंत्री ने किसानों को हुई फसल क्षति का शीघ्र आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य शिविर स्थापित कर प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited