दिल्ली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनेगा बड़ा होल्डिंग एरिया, त्योहारों में भीड़ से नहीं होगी परेशानी

त्योहारों के समय जब यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है, उस दौरान लोगों को बिना परेशानी स्टेशन तक पहुँचाने और उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए यह होल्डिंग एरिया तैयार किया जा रहा है।
holding area Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दौरे पर रेलमंत्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए एक नया होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पहुंचकर खुद निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। त्योहारों के समय जब यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है, उस दौरान लोगों को बिना परेशानी स्टेशन तक पहुँचाने और उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए यह होल्डिंग एरिया तैयार किया जा रहा है।

तीन हिस्सों में बंटेगा होल्डिंग एरिया:

1. प्री-टिकटिंग एरिया – 1950 वर्ग मीटर का होगा, जहाँ 2700 लोग एक साथ बैठ सकेंगे।

2. टिकटिंग एरिया – 2288 वर्ग मीटर का होगा, इसमें 3100 लोगों के बैठने की जगह होगी।

3. टिकट-पश्चात एरिया – 1570 वर्ग मीटर का होगा, जिसमें 1350 यात्री बैठ सकेंगे।

यात्रियों के लिए ये सुविधाएं रहेंगी:

22 टिकट काउंटर

2 शौचालय ब्लॉक

एलईडी सूचना बोर्ड

एआई तकनीक से लैस कैमरे

सामान की जांच के लिए स्कैनर

मेट्रो से सीधा जुड़ाव

जगह-जगह साइनेज

अनाउंसमेंट सिस्टम

निर्माण में आ रही हैं ये चुनौतियाँ:

इस होल्डिंग एरिया को बनाते समय कई जरूरी सुविधाओं को हटाना या शिफ्ट करना पड़ रहा है, जैसे कि एटीएम, मोबाइल टावर, हाईमास्ट लाइट, पुलिस केबिन और प्रीपेड टैक्सी स्टैंड। रेलवे का कहना है कि इस होल्डिंग एरिया से त्योहारों में स्टेशन पर भीड़ का प्रबंधन आसान हो जाएगा और यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited