दिल्ली CM सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली पुलिस (फोटो - कैनवा)
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को निशाना बनाकर भेजे गए बम की धमकी भरे ईमेल के बाद मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, धमकी के संबंध में एक अलग कॉल भी प्राप्त हुई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री सचिवालय दोनों जगह धमाके हो सकते हैं। मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत तत्काल और समन्वित कार्रवाई की गई, और दोनों स्थानों पर बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाली टीम तैनात की गईं।
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने एक बयान में कहा, “अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), सहायक पुलिस आयुक्त (कमला मार्केट) और आईपी एस्टेट के थाना प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिवालय में मौजूद रहकर सुरक्षा जांच की निगरानी की। वहीं, एमएएमसी में यह कार्रवाई आईपी एस्टेट थाने के अतिरिक्त यातायात अधिकारी (एटीओ) की निगरानी में की गई। दोनों स्थानों पर मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
वाल्सन ने बताया कि साइबर थाने की एक टीम इस ईमेल की सत्यता और उसके स्रोत की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस ईमेल की शैली पूर्व में प्राप्त फर्जी धमकी भरे ईमेल से मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि यह संदेश वास्तव में किसी अन्य राज्य के किसी स्थान के लिए भेजा गया हो सकता है। फिर भी, हम इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी सूचित कर दिया गया है और वे कार्रवाई में सहायता कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमएएमसी और सचिवालय दोनों स्थानों पर गहन तलाशी जारी है, जहां श्वान दस्ते और तकनीकी टीमें परिसर की जांच कर रही हैं। जांच के दौरान प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षा अभ्यास पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धमकी भरे ईमेल को हल्के में नहीं लिया जा सकता, भले ही वे बाद में फर्जी साबित हों।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited