दिल्ली

चांदनी चौक को संवारने की पहल; व्यापारी संगठनों ने पेश किया सरकार को विकास का ब्लूप्रिंट, सुधार पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर चांदनी चौक के पुनर्विकास के लिए कारोबारी संगठनों ने एक विस्तृत मसौदा तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा है। इस मसौदे में बाजारों की संरचना, विरासत संरक्षण और व्यापारिक स्थानांतरण जैसे अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है। उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
Redevelopment Plan for Chandni Chowk (Symbolic Photo: Canva)

चांदनी चौक के पुनर्विकास की योजना (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Chandni Chowk Redevelopment: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुरोध पर, पुरानी दिल्ली के कारोबारी संगठनों ने चांदनी चौक के पुनर्विकास के लिए एक विस्तृत मसौदा तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा है। मंगलवार को दिल्ली व्यापार महासंघ और दिल्ली हिंदुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की। इस बैठक में दुकानों के स्वामित्व और किरायेदारी की स्थिति, गलियों और सड़कों का वर्गीकरण, विरासत स्मारकों की सुरक्षा और व्यापारिक गतिविधियों के चरणबद्ध स्थानांतरण जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने चांदनी चौक के बाजारों की डिजिटल मैपिंग का सुझाव भी दिया।

गौरतलब है कि छह महीने पहले मुख्यमंत्री ने थोक बाजारों के प्रतिनिधियों से पुनर्विकास के लिए एक प्रारंभिक मसौदा तैयार करने को कहा था। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने जानकारी दी कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित चार पुराने क्लबों में से तीन पहले ही सरकार के अधीन आ चुके हैं। उन्होंने वहां एक आधुनिक, बहुमंज़िला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें चांदनी चौक की पारंपरिक दुकानों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्थानांतरित किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि यह मॉडल व्यापारिक गतिविधियों को व्यवस्थित करेगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर जीवन-पर्यावरण प्रदान करेगा। साथ ही, इससे दिल्ली के पर्यटन को भी एक नई पहचान मिलेगी। उद्योग मंत्री ने मसौदे को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited