दिल्ली

CBI की बड़ी कार्रवाई; लाखों की रिश्वत देने आए 2 रंगेहाथ गिरफ्तार, ईमानदार अफसर ने ठुकराई घूस

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, जहां रिश्वत लेने वाले नहीं, बल्कि देने वाले फंसे। 22 लाख रुपये की घूस लेकर पहुंचे दो लोगों को ईमानदार जीएसटी अफसर की सतर्कता से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह मामला एक रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।
CBI Reverse Trap Operation

सीबीआई का रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन

CBI Reverse Trap Operation: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को एक बड़ी सफलता मिली है। इस बार शिकार बने रिश्वत लेने वाले नहीं, बल्कि रिश्वत देने वाले। 22 लाख रुपये की घूस लेकर पहुंचे दो लोगों को सीबीआई ने रंगेहाथ पकड़ लिया। यह मामला जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय से जुड़ा है, जहां एक सुपरिंटेंडेंट कुछ ऑनलाइन कंपनियों की टैक्स चोरी की जांच कर रहे थे। जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से दो लोगों ने उन्हें 22 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की। लेकिन अधिकारी ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए तुरंत सीबीआई को सूचना दी।

CBI का रिवर्स ट्रैप ऑपरेशन

सीबीआई ने तत्परता दिखाते हुए एक “रिवर्स ट्रैप” ऑपरेशन चलाया। जैसे ही दोनों आरोपी तय समय पर रकम लेकर पहुंचे और रिश्वत देने की कोशिश की, सीबीआई की टीम ने उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राम सेवक सिंह और सचिन कुमार गुप्ता बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने दोनों के ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है, जिससे टैक्स चोरी से जुड़े और भी सबूत मिलने की संभावना है।

ईमानदारी की मिसाल हुई कायम

इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि अगर सरकारी अधिकारी ईमानदारी से कार्य करें, तो भ्रष्टाचार करने वालों की एक नहीं चलती। जीएसटी सुपरिंटेंडेंट ने रिश्वत न केवल ठुकराई, बल्कि सीबीआई के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़वाकर एक मजबूत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। सीबीआई की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि आम जनता को भी यह संदेश देती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ईमानदार अधिकारियों और सतर्क नागरिकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited