दिल्ली

दिल्ली की हवा सुधरी, जनवरी-अगस्त 2025 बना पिछले 8 साल का सबसे बेहतर दौर

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार की खुशखबरी आई है।2025 के जनवरी-अगस्त तक का औसत AQI 172 दर्ज हुआ, जो 8 साल में सबसे बेहतर है।
दिल्ली की हवा सुधरी, जनवरी-अगस्त 2025 बना पिछले 8 साल का सबसे बेहतर दौर

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा को लेकर इस बार एक खुशखबरी आई है। साल 2025 के जनवरी से अगस्त तक की अवधि में राजधानी ने पिछले आठ वर्षों का सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल औसत AQI 172 रहा, जो बीते वर्षों की तुलना में साफ सुधार दिखाता है। इससे पहले 2024 में यही आंकड़ा 187, 2023 में 174 और 2018 में 203 रहा था। कोविड-19 लॉकडाउन वाले साल 2020 को छोड़ दें तो यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

अगस्त में भी दिखा सुधार

अगस्त 2025 में 23 दिन ऐसे रहे जब दिल्ली की हवा 'अच्छे से संतोषजनक' स्तर पर रही। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 29 दिन और 2023 में केवल 8 दिन था। इस बार अगस्त का औसत AQI 89 दर्ज किया गया, जो 2023 के मुकाबले कहीं बेहतर है।

अब नहीं रहा ‘गंभीर’ स्तर का डर

दिल्ली में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब AQI 400 से ऊपर यानी 'गंभीर' या 'गंभीर+' श्रेणी में पहुंचा हो। पिछले वर्षों में यह चिंता लगातार बनी रहती थी। जैसे 2019 में 7 दिन, 2021 में 6 दिन और 2024 में 3 दिन 'गंभीर' श्रेणी में रहे थे।

पीएम 2.5 और पीएम 10 में भी गिरावट

दिल्ली की हवा में सबसे खतरनाक माने जाने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में भी इस बार गिरावट आई है।पीएम 2.5 का औसत इस अवधि में 74 µg/m3 रहा, जो 2018 के बाद सबसे कम है। पीएम 10 का औसत 169 µg/m3 दर्ज हुआ, जबकि 2018 में यह 221 और 2019 में 206 तक पहुंच गया था।

लोगों को क्या फायदा?

इस सुधार का सबसे बड़ा असर दिल्ली-एनसीआर के आम लोगों पर है। सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। साफ हवा से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।

आगे की तैयारी

सीएक्यूएम (CAQM) और अन्य संस्थाएं वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि दिल्ली की हवा को और साफ बनाया जा सके। कुल मिलाकर, यह आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि दिल्ली धीरे-धीरे प्रदूषण की गिरफ्त से निकल रही है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले वर्षों में राजधानी के लोगों को और बेहतर हवा मिल सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रेरित कुमार author

मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited