दिल्ली

गाजीपुर डेयरी फार्म के मंदिर परिसर में अवैध दुकानों पर निगम की सख्ती, 5 दिन में दुकानें हटाने का आदेश

गाजीपुर डेयरी फार्म के मंदिर परिसर में अवैध रूप से बनी 12 दुकानों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दुकानदारों को पांच दिनों के भीतर स्थान खाली करने का नोटिस चस्पा किया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह स्थल धार्मिक उद्देश्यों के लिए निर्धारित था, व्यापार के लिए नहीं।
Order to Demolish Illegal Shops in Ghazipur Dairy Farm Temple Complex (Photo Canva)

गाजीपुर डेयरी फार्म मंदिर परिसर में अवैध दुकानों को हटाने का का आदेश (फोटो: Canva)

Delhi News: गाजीपुर डेयरी फार्म के मंदिर परिसर में अवैध रूप से बनाई गई 12 दुकानों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने बुधवार को इन दुकानों पर नोटिस जारी किया, जिसमें दुकानदारों को पांच दिनों के भीतर स्थान खाली करने का निर्देश दिया गया है। अधिशासी अभियंता द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग स्वयं कार्रवाई करेगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि डेयरी फार्म में मंदिर और मस्जिद के लिए विशेष रूप से निर्धारित स्थान था, लेकिन लोगों ने वहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया। इन दुकानों में पशुओं के लिए चारा, भवन निर्माण सामग्री और मेडिकल स्टोर शामिल हैं। निगम ने धार्मिक स्थलों के लिए जगह दी थी, लेकिन व्यापार करने की अनुमति नहीं थी। विभाग को इस मामले में शिकायतें प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व डेयरी फार्म की मस्जिद में भी अवैध निर्माण किया गया था, जिसे विभाग ने तोड़ दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited