दिल्ली

'Bihar की तो बात ही क्या है!' दिल्ली सीएम ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन

समिट के दौरान आयोजित राउंडटेबल चर्चा 'The Next Global Hub for Sustainable Fashion' में कुंदन कुमार ने बिहार को एक उभरते हुए वैश्विक फैशन केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया उन्होंने पारंपरिक शिल्प, हरित उत्पादन एवं टेक्सटाइल नवाचार में राज्य की भूमिका को रेखांकित किया।
Global Outreach Summit 2025

Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किया

दिल्ली के भारत मंडपम में 30 जुलाई को Global Outreach Summit 2025 का भव्य उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन का आयोजन Brands and Sourcing Leaders (BSL) द्वारा किया गया, जिसमें देशभर की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं और नवाचार से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के स्थानिक आयुक्त एवं बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने BIADA के पवेलियन का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन समारोह के उपरांत BIADA के पवेलियन का अवलोकन किया, जहाँ बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत टेक्सटाइल इनोवेशन, स्टार्टअप मॉडल्स एवं सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप को अत्यंत सराहा। उन्होंने 'Bihar की तो बात ही क्या है!' कहते हुए राज्य की प्रभावशाली उपस्थिति की प्रशंसा की।

आयोजित मास्टरक्लास सत्र में कुंदन कुमार ने 'Investment Opportunities in Bihar’s Textile Sector' विषय पर उपस्थित उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में उपलब्ध नीति-प्रेरित प्रोत्साहनों, श्रम और कच्चे माल की उपलब्धता तथा वैश्विक बाजारों से जुड़ाव की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

'यहां संभावनाएं हैं, समर्थन है और भविष्य है'

इस अवसर पर कुंदन कुमार ने कहा 'बिहार न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए, बल्कि टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट निवेश अवसरों के लिए भी तेजी से पहचान बना रहा है। यह वह राज्य है, जिसे निवेशकों को गंभीरता से विचार में लेना चाहिए, यहां संभावनाएं हैं, समर्थन है और भविष्य है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited