दिल्ली

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, चार हमलावर फरार

CCTV फुटेज से सामने आया है कि चार लड़के चाकुओं से लैस होकर आए और दोनों युवकों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद ये चारों JD ब्लॉक इलाके में लूट की वारदात को भी अंजाम देते नजर आए।
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, चार हमलावर फरार

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के खिड़की एक्सटेंशन में शनिवार तड़के एक दर्दनाक वारदात सामने आई। देर रात करीब 2 बजे PCR को कॉल मिली कि दो लड़कों को चाकू मार दिया गया है और वे सड़क पर खून से लथपथ पड़े हैं। पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक हालात बिगड़ चुके थे।घटना में 19 साल का विवेक, जो खिड़की एक्सटेंशन में रहता था और पास के रेस्तरां में काम करता था, गंभीर चोटों के कारण अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ बैठा। दूसरा युवक, 21 साल का अमन, फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

वारदात के बाद मृतक विवेक और घायल अमन के परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार सुबह दोनों परिवार मालवीय नगर थाने पहुंचे और वहां हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि रात से दिन हो गया लेकिन अभी तक किसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक 19 साल का विवेक मूल रूप से आगरा का रहने वाला था। वंही 21 साल का अमन DLF में नौकरी करता है। फिलहाल अमन की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के मामले में कड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल चारों हमलावरों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited