दिल्ली

Delhi Murder: करावल नगर में हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक को गोलियों से भूना, आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका

दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम को हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रॉपर्टी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
Delhi Murder

करावल नगर में युवक की हत्या

Delhi Crime News: दिल्ली में करावल नगर थाना क्षेत्र से हत्या की वारदात सामने आई है। अपराधियों ने शुक्रवार शाम को एक 30 वर्षीय युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गाजियाबाद का रहने वाला था मृतक

यह वारदात शुक्रवार शाम को कमल विहार स्थित नानक डेयरी के पास हुई। जहां हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक रोहित यादव को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि रोहित यादव मूल रूप से भोपुरा गाजियाबाद का रहने वाला था। वह किसी काम से करावल नगर आया था। तभी 2 से 3 हमलावरों ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

प्रॉपर्टी विवाद के चलते वारदात की आशंका

फायरिंग की सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रोहित को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और फरार बदमाशों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की प्रॉपर्टी विवाद के चलते युवक की हत्या की गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited