Delhi-NCR Ka Mausam 30-AUG-2025: रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद कूल-कूल हुआ मौसम, तीन दिन तक बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर का मौसम (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Delhi-NCR Ka Mausam (दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम कैसा रहेगा) 30-AUG-2025: दिल्ली में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को शहर में हुई झमाझम बारिश से आज (शनिवार) का मौसम भी सुहावना हो गया है। सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 साल में इस साल का अगस्त सबसे अधिक बारिश दर्ज करने वाला महीना बन गया है। अगस्त में अब तक 399.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 2010 में अगस्त में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी। उस दौरान शहर में 455.8 मिमी बारिश हुई थी। इस बीच मौसम विभाग ने अगस्त के अंतिम दो दिनों में भी बारिश होने की संभावना जताई है। यहां गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इससे मौसम और खुशनुमा हो जाएगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -
दिल्ली में आज भी बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग द्वारा आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा लगातार मौसमी गतिविधियों पर आईएमडी ने नजर बनाई हुई है। समय-समय पर होने वाले बदलावों को लेकर अलर्ट किया जाएगा, जिस प्रकार शुक्रवार को किया गया था। फिलहाल हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। दोपहर के समय धूप खिली रह सकती है। धूप होने से उमस बढ़ने के आसार हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में क्या आज होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा दोनों शहरों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बादलों की आवाजाही में दोपहर तक बूंदाबांदी या बारिश की बौछार हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर का मौसम पूरे सप्ताह ऐसा ही बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अच्छी बारिश की कमी से उमस भी लोगों को परेशान करेगी। गुरुग्राम और फरीदाबाद के तापमान की बात करें तो दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है।
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में मौसम
शुक्रवार को हुई जोरदार मूसलाधार बारिश के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद दोनों ही शहरों का मौसम सुहावना और कूल-कूल बना हुआ है। यहां तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है। लेकिन वर्षा के बाद शहर में जलजमाव कि स्थिति देखने को मिली। आज के मौसम की बात करें तो आईएमडी के अनुसार, शहर में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार शहर में सितंबर की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ होगी। गौतमबुद्ध नगर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है, जबकि गाजियाबाद में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा।
दिल्ली में तीन दिन बरसेंगे मेघ
राजधानी दिल्ली में 30, 31 अगस्त और 1 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि आज यानी 30 अगस्त को हल्की बारिश होगी, लेकिन 31 अगस्त को शहर में झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी। यह बारिश एक सितंबर तक जारी रहेगी। यानी अगस्त का अंत और सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited