दिल्ली

Delhi: द्वारका में हत्या के आरोपी को मारी गोली, बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर

दिल्ली के द्वारका मोड़ पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है और विदेशी कनेक्शन का शक जताया है।
firing in delhi near dwarka mod one dead

अपराधियों की तलाश जारी

Delhi Firing: द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घायल युवक की पहचान मोहित (28) पुत्र सतबीर, निवासी कबूलपुर घिटोली, जिला रोहतक के रूप में हुई है। मोहित के खिलाफ दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक हत्या का केस भी शामिल है।

बाइक छोड़कर भागे बदमाश

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब 6:23 बजे की है। पुलिस को घटना की जानकारी तारक हॉस्पिटल से मिली, जहां मोहित को गोली लगने के बाद लाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मोहन गार्डन पहुंची और जांच शुरू की। गवाहों और शुरुआती जांच के मुताबिक, तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और मोहित को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, घटनास्थल के पास भारी ट्रैफिक होने के कारण बदमाश बाइक वहीं छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़ें- अब मनमानी फीस नहीं बढ़ा पाएंगे दिल्ली के स्कूल, पेश हुआ विधेयक

पुलिस कर रही है जांच

घायल मोहित को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि हमले की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है।

हाल ही में हुई थी गोलीबारी

दिल्ली में ये गोलीबारी का कोई पहला मामला नहीं है। बीते शुक्रवार को ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई थी। रात करीब 11 बजे गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज गया। एक पुरानी रंजिश में पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स घायल हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited