दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने पुडुचेरी में छिपे कुख्यात अपराधी को दबोचा, हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज था मामला

राजेंद्र नगर पुलिस और मध्य जिला टीम ने हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत वांछित अपराधी राहुल उर्फ पंकज चौधरी को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। मामला 13 अगस्त को दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी ने साथियों संग जिम में हमला किया और CCTV सबूत मिटाने की कोशिश की थी।
arrest

आरोपी ने कबूल लिया अपराध (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi Police: राजेंद्र नगर पुलिस थाने और मध्य जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित एक कुख्यात अपराधी को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ पंकज चौधरी के रूप में हुई, जो कई मामलों में फरार था। पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया, जो अपराध में इस्तेमाल हुआ था।

क्या है मामला

यह मामला 13 अगस्त को राजेंद्र नगर थाने में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 5 अगस्त को आरोपी विकास सोलंकी ने उसके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 11 अगस्त को विकास सोलंकी अपने साथियों विक्रम, सरोज, पंकज, राहुल चौधरी, संजय चौधरी और अन्य के साथ जिम में घुसा। ये लोग देसी पिस्तौल, रिवॉल्वर, लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडों से लैस थे। उन्होंने जिम मालिक के साथ मारपीट की और सीसीटीवी का डीवीआर चुराकर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस घटना के आधार पर बीएनएस और शस्त्र अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई। जांच शुरू होने पर विकास सोलंकी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, अन्य आरोपी फरार थे।

बनाई गई विशेष टीम

इस गंभीर मामले को देखते हुए एसीपी करोल बाग के नेतृत्व में एक विशेष संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम में थाना राजेंद्र नगर से एसआई गौरव और कांस्टेबल सूर्या, जबकि मध्य जिला स्पेशल स्टाफ से एसआई मनोज सोलंकी, हेड कांस्टेबल अमरजीत, हेड कांस्टेबल रोहताश और कांस्टेबल अनिल शामिल थे।

खुफिया जानकारी से मिली मदद

टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल खुफिया जानकारी के आधार पर जांच की। दिल्ली, बेंगलुरु और पुडुचेरी में तलाशी अभियान चलाया गया। भाषा और स्थानीय सहयोग की दिक्कतों के बावजूद टीम ने अहम सुराग जुटाए। पता चला कि राहुल पुडुचेरी में छिपा है। इसके बाद 29 अगस्त को टीम ने होटल में छापा मारकर उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म

राहुल उर्फ पंकज चौधरी ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर है। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने सदर बाजार से एयर गन खरीदी थी, ताकि लोगों को डराया जा सके। हथियार उसके घर से बरामद हुआ। राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर हत्या, शस्त्र अधिनियम और अन्य मामले दर्ज हैं। मध्य जिला पुलिस ने इस कार्रवाई से हिंसक अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया दिखाया है। पुलिस ने कहा कि यह सफलता कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है। फिलहाल, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited