दिल्ली

Delhi: क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता; हाशिम बाबा गैंग का शूटर गिरफ्तार; पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय शूटर असद अमीन को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
Hashim Baba Gang Shooter Arrested

हाशिम बाबा गैंग का शूटर गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग को बड़ा झटका दिया है। टीम ने गैंग के सक्रिय शूटर असद अमीन को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। असद अमीन, जो जाफराबाद का रहने वाला है, गोपालपुरी इलाके में हुई हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। 26 अगस्त 2025 को एसआई नवीन कुमार को सूचना मिली कि गैंग का शूटर नई दिल्ली इलाके में आने वाला है। इसके बाद पुलिस ने बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड के पास जाल बिछाया।

संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें हथियार बरामद हुए। जांच में उसकी पहचान असद अमीन के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षा में मन न लगने के कारण असद ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। पहले वह चप्पल बनाने का काम करता था, लेकिन जल्दी पैसा कमाने और अपने शौक पूरे करने के लिए अपराध की दुनिया में उतर गया।

उसका संपर्क गैंग के अन्य बदमाश अनस के जरिए हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह (IPS) ने बताया कि असद की गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता है। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसकर शहर को सुरक्षित बनाने के प्रयास में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited