दिल्ली

फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 70 हज़ार रुपए

दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के थाना फर्श बाजार टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।
फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 70 हज़ार रुपए

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिले के थाना फर्श बाजार टीम ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती से करीब ₹70 हज़ार ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के पास से आर्मी की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं।

1 सितंबर को फर्श बाजार निवासी 28 वर्षीय युवती दामिनी ने पुलिस को PCR कॉल कर बताया कि एक युवक खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उससे शादी करने की बात कर रहा है और अब तक उससे ₹70 हज़ार वसूल चुका है। पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की।

सामने आया सच

जांच में पता चला कि दामिनी नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती हैं। उनकी मुलाकात आरोपी दीपांशु (23 वर्ष), निवासी संजीव नगर, कानपुर से एक रिश्तेदारी में हुई थी। वहीं उसने खुद को "भारतीय सेना के पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट" के तौर पर पेश किया। वह कई बार आर्मी की वर्दी पहनकर भी दामिनी से मिलने आया।

धीरे-धीरे उसने पैसों की ज़रूरत का बहाना बनाकर दामिनी से करीब 70 हज़ार रुपये ले लिए। जब युवती को शक हुआ तो उसने 1 सितंबर को पुलिस को कॉल कर बुलाया और पूरा सच सामने आ गया।

फर्जी आईडी कार्ड के जरिए आरोपी ने किया गुमराह

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पिता सेना में हवलदार रह चुके हैं। दीपांशु ने NDA परीक्षा दी थी लेकिन पास नहीं हो पाया। परिवार को सच बताने की हिम्मत न जुटा पाने पर उसने झूठ बोला कि वह चयनित हो गया है। यहां तक कि इंटरनेट से NDA की चयन सूची डाउनलोड कर अपने माता-पिता को भी दिखा दी। इसके बाद उसने आर्मी की नकली वर्दी और फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और दूसरों को भी गुमराह करने लगा।

पुलिस ने आरोपी के पास से आर्मी लेफ्टिनेंट की वर्दी, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, मोबाइल फोन जिसमें फर्जी तस्वीरें और दस्तावेज़ बरामद किये हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited