दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार किए, कोर्ट में हमले की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया हैये दोनों शूटर कोर्ट में हमले की प्लानिंग कर रहे थे स्पेशल सेल ने कोर्ट में हमले की साजिश को नाकाम किया दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद
delhi police

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े गैंगवार को रोकते हुए टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो खूंखार शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है।(फोटो सोर्स: AP)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े गैंगवार को रोकते हुए टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो खूंखार शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक गुलिया (28) और साहिल उर्फ लारा (24) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

रोहिणी से हुई गिरफ्तारी

स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम ने दोनों बदमाशों को रोहिणी के सेक्टर-36 इलाके से धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश गोगी गैंग के सदस्यों पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के समय ये अपने अन्य साथियों से मिलने जा रहे थे ताकि हमले की अंतिम रणनीति तैयार की जा सके।

साजिश का खुलासा

जांच में सामने आया है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसका गैंग अब दीपक पकास्मिया नाम का शख्स चला रहा है, जो विदेश से ऑपरेट कर रहा है। पकास्मिया ने ही दीपक गुलिया और साहिल को गोगी गैंग के खिलाफ बदले की कार्रवाई के लिए हथियार और निर्देश दिए थे। इनका मकसद कोर्ट परिसर में गैंगवार को अंजाम देना था।

कौन हैं गिरफ्तार बदमाश?

1. दीपक गुलिया (28 वर्ष)

• निवासी: गांव पुरकशपुर, जिला सोनीपत, हरियाणा

• बैकग्राउंड: दीपक जेल में टिल्लू ताजपुरिया से मिला और उसके गैंग में शामिल हो गया। टिल्लू की मौत के बाद उसके भाई राकेश ने दीपक की मुलाकात पकास्मिया से कराई। पकास्मिया ने उसे हथियार दिए और गोगी गैंग से बदला लेने का जिम्मा सौंपा।

2. साहिल उर्फ लारा (24 वर्ष)

• बैकग्राउंड: साहिल दीपक गुलिया से प्रभावित होकर गैंग में शामिल हुआ। आसान पैसे की लालच में उसने हमले की साजिश में हिस्सा लिया।

टिल्लू और गोगी गैंग की दुश्मनी

दिल्ली-एनसीआर में टिल्लू ताजपुरिया और गोगी गैंग के बीच लंबे समय से खूनी गैंगवार चल रही है। दोनों गैंग के मुखिया मारे जा चुके हैं, और कई साथी भी इस टकराव में अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद दोनों गैंगों की रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही।

पुलिस की आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस अब इस साजिश से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हमले की योजना में और कितने लोग शामिल थे और गैंग के बाकी सदस्य कहां छिपे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Abhishek Raj author

    मैं अभिषेक राज वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ, मैं टाइम्स नाउ नवभारत के लिए national crime इंवेस्टिगेशन और स्प...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited