दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार किए, कोर्ट में हमले की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया हैये दोनों शूटर कोर्ट में हमले की प्लानिंग कर रहे थे स्पेशल सेल ने कोर्ट में हमले की साजिश को नाकाम किया दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े गैंगवार को रोकते हुए टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो खूंखार शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक गुलिया (28) और साहिल उर्फ लारा (24) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े गैंगवार को रोकते हुए टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो खूंखार शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है।(फोटो सोर्स: AP)

रोहिणी से हुई गिरफ्तारी

स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम ने दोनों बदमाशों को रोहिणी के सेक्टर-36 इलाके से धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश गोगी गैंग के सदस्यों पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमला करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के समय ये अपने अन्य साथियों से मिलने जा रहे थे ताकि हमले की अंतिम रणनीति तैयार की जा सके।

साजिश का खुलासा

जांच में सामने आया है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसका गैंग अब दीपक पकास्मिया नाम का शख्स चला रहा है, जो विदेश से ऑपरेट कर रहा है। पकास्मिया ने ही दीपक गुलिया और साहिल को गोगी गैंग के खिलाफ बदले की कार्रवाई के लिए हथियार और निर्देश दिए थे। इनका मकसद कोर्ट परिसर में गैंगवार को अंजाम देना था।

कौन हैं गिरफ्तार बदमाश?

1. दीपक गुलिया (28 वर्ष)

• निवासी: गांव पुरकशपुर, जिला सोनीपत, हरियाणा

End Of Feed