दिल्ली

दिल्ली-NCR का मौसम 28-July-2025: उमस से परेशान दिल्लीवालों को कब मिलेगी राहत, जानें आज बारिश की कितनी संभावना

Delhi Ka Mausam, दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जाने आज बारिश होगी या नहीं? मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-NCR में मानसून की रफ्तार धीमी है, लेकिन सोमवार से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना भी जताई गई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।
Delhi weather delhi ncr ka mausam

दिल्ली NCR में आज बारिश की दिख रही उम्मीद

Delhi-NCR Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 28-July-2025: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय है और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब तक बारिश सुस्त रफ्तार से हो रही है। राजधानी में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, लेकिन सोमवार यानी आज मौसम से कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है।

आज कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, मुंडका, नरेला, बादली और पश्चिम विहार जैसे क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें- बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां-कहां बारिश की दिख रही संभावना

मानसून की चाल धीमी

बीते सप्ताह दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। रविवार को पूरे दिन तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण राजधानी तपती रही। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को निराशा हुई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश जरूर देखने को मिली, लेकिन दिल्ली में आसमान साफ ही रहा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मूसलाधार बारिश का चल रहा दौर, जारी हुआ रेड अलर्ट

हो सकती है बारिश

दिल्ली में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, इसलिए भारी बारिश के आसार कम हैं। आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो सकता है। मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि दिल्ली-NCR में 2 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाएं चल सकती हैं। हालांकि मूसलाधार बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है, लेकिन गरज के साथ होने वाली बारिश से उमस भरी गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited