दिल्ली

दिल्ली में आज तेज बारिश के दिख रहे आसार, लगातार तीसरे दिन AQI काबू में

दिल्ली में गर्मी और उमस के बीच, मौसम विभाग ने आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम की अनुकूलता के चलते, वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी संतोषजनक बनी हुई है।
rain in delhi

दिल्ली में बारिश के आसार

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी के बीच आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।

आज यानी शुक्रवार को हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है। इस दौरान कभी-कभार धूप भी खिली रहेगी। शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

दिल्ली में मौसम की मेहरबानी से वायु गुणवत्ता भी लगातार तीसरे दिन अच्छी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 75 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य शहरों का एक्यूआई भी संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में बना हुआ है, और हाल के दिनों में इसमें वृद्धि की संभावना नहीं दिख रही है।

19 जून को एक्यूआई 99 दर्ज की गयी, जो संतोषजनक श्रेणी में आती है। सीपीसीबी के आंकडों के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है। माना जा रहा है कि बरसात के सीजन में पॉल्यूशन का लेवल काफी कम रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited