दिल्ली

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, 1 से 4 रुपए की बढ़ोतरी

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, 1 से 4 रुपए की बढ़ोतरी

लगभग आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। सोमवार से लागू हुई इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को पहले से 1 से 4 रुपये ज्यादा किराया देना होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि यह बढ़ोतरी फेयर फिक्सेशन कमेटी (FFC) की सिफारिश और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले के बाद की गई है।

क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?

DMRC के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान हुए भारी नुकसान, जापान की एजेंसी JICA को कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी, मेट्रो ट्रेनों और ढांचे की मरम्मत, नेटवर्क की देखरेख और कर्मचारियों के वेतन जैसी चुनौतियों ने आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया था। चूंकि पिछले आठ साल से किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ था, इसलिए अब मामूली बढ़ोतरी की गई है।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी असर, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में भी ₹1 से ₹5 तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी DMRC की वेबसाइट पर दी गई है।

अब तक कब-कब बढ़ा किराया?

पहली बार: 2004

दूसरी बार: 2005

तीसरी बार: 2009

चौथी बार: 2017 (मई और अक्टूबर, दो बार)

पांचवीं बार: अब 2025

दिल्ली मेट्रो का कहना है कि भले ही किराया बढ़ा हो, लेकिन यह अब भी दुनिया की सबसे सस्ती मेट्रो सेवाओं में गिना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited