दिल्ली

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा – लक्ज़री कार चोर गिरफ़्तार, 100 किलोमीटर पीछा कर दबोचा गया

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा – लक्ज़री कार चोर गिरफ़्तार, 100 किलोमीटर पीछा कर दबोचा गया

दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम और रंजीत नगर थाना पुलिस ने मिलकर एक बड़े इंटरस्टेट ऑटो-लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को 100 किलोमीटर लंबा पीछा कर हरियाणा के मुरथल से गिरफ़्तार किया। पकड़ा गया आरोपी अमृतसर (पंजाब) का अमनदीप सिंह (42 वर्ष) है, जो पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है।

29 जुलाई को रंजीत नगर इलाके से एक इनोवा कार चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के पीछे पंजाब का शातिर बदमाश अमनदीप है।

11 अगस्त की रात को पुलिस को ख़बर मिली कि आरोपी दिल्ली से चोरी की हुई फॉर्च्यूनर कार लेकर पंजाब की ओर जा रहा है। पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी का पीछा किया पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की बहुत कोशिश की करीब 100 किलोमीटर तक पुलिस को अपने पीछे दौडाता रहा लेकिन पॉलिसीके ने उसे मुरथल टोल के पास घेर लिया। उस समय उसने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाया और खेतों में छिपने के बावजूद काबू कर लिया गया।

आरोपी का तरीका (Modus Operandi)यह गिरोह कार चुराने से पहले उसके सिक्योरिटी सिस्टम की जानकारी जुटाता था। कार पर लगे होलोग्राम स्टिकर की फोटो लेकर उसे दुबई बैठे अपने तकनीकी साथी को भेजते थे। वहां से नया कोड बनाकर वापस भेजा जाता और फिर एक विशेष मशीन की मदद से गाड़ी स्टार्ट करके ले भागते थे।

अमृतसर का रहने वाला अमनदीप इस गैंग का सप्लायर था, जो चोरी की लक्ज़री गाड़ियाँ दिल्ली से पंजाब पहुंचाता था।

इनके पास से पुलिस ने,1 चोरी की फॉर्च्यूनर कार2 चोरी की क्रेटा कारें, 1 चोरी की किया सेल्टॉस बरामद की है।

अमृतदीप पर पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा शामिल हैं। उसके खिलाफ रानी बाग, सागरपुर, पंजाबी बाग, नारायणा, मॉडल टाउन और अंबेडकर नगर समेत कई थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

इस गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के कुल 5 बड़े मामलों का खुलासा कर दिया है, जिनमें ऑटो थेफ्ट और हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराएँ लगी हुई हैं।

दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी निधिन वाल्सन का कहना है कि अब इस पूरे गिरोह की जड़ तक पहुँचने की कोशिश की का रही है और उन लोगों की पहचान कर रहे है जो चोरी की गाड़ियों को खरीदते और बेचते हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited