दिल्ली

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़े स्टॉक मार्केट फ्रॉड के दो बड़े खिलाड़ी, जानें कैसे लगाते थे चूना

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी बैंक अकाउंट्स साइबर ठगों को दे रखे थे। इन अकाउंट्स से ठगों ने पीड़ितों से वसूली गई रकम को इधर-उधर घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग की।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़े स्टॉक मार्केट फ्रॉड के दो बड़े खिलाड़ी, जानें कैसे लगाते थे चूना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करोड़ों के स्टॉक मार्केट फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल की इस कार्रवाई से उन गिरोहों पर बड़ी चोट मानी जा रही है जो नकली आईपीओ और शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपनी बैंक अकाउंट्स साइबर ठगों को दे रखे थे। इन अकाउंट्स से ठगों ने पीड़ितों से वसूली गई रकम को इधर-उधर घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग की।

किस तरह हुआ था खेल?

ठग सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर लोगों से संपर्क करते थे। उन्हें नकली ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता और फिर "आईपीओ फंडिंग" या "हाई रिटर्न स्कीम" में पैसा लगाने का झांसा दिया जाता। जब निवेशक पैसा वापस मांगते तो उन्हें धमकाया जाता या तरह-तरह के बहाने बनाए जाते।

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद असीम अली खान – हल्द्वानी, उत्तराखंड का रहने वाला। उसके खाते से करीब 66 लाख रुपये की ठगी के लेन-देन हुए। उसके खाते से जुड़े 8 शिकायतें NCRP पर दर्ज हैं। पहले भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में साइबर क्राइम में पकड़ा जा चुका है।

2. ऋषिकेश जयवंत कांबले – पुणे, महाराष्ट्र का रहने वाला। उसके खातों से करीब 6.71 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन पकड़ा गया। उससे जुड़ी 78 शिकायतें NCRP पर दर्ज हैं। पहले भी हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया था।

पुलिस की जांच

एक मामले में शिकायतकर्ता से 5.93 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। जांच में 33 बैंक अकाउंट्स का पता चला, जिसमें असीम खान का खाता भी शामिल था। दूसरे मामले में पीड़ित से 46.66 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इसमें ऋषिकेश कांबले के खाते का इस्तेमाल हुआ। पूछताछ में दोनों ने माना कि वे "प्रोफेशनल अकाउंट प्रोवाइडर" हैं। यानी ये बैंक अकाउंट खोलकर, चेकबुक, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल और सिमकार्ड ठगों को सौंप देते थे और बदले में कमीशन पाते थे।

इस कार्रवाई से करोड़ों की ठगी में इस्तेमाल होने वाले दो बड़े चैनल बंद हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि अब अगला कदम इन खातों के पीछे बैठे असली मास्टरमाइंड और बाकी साथियों तक पहुंचना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited