दिल्ली

15 अगस्त के लिए बदला Delhi Metro का शेड्यूल, सुबह 6 की बजाए इस समय शुरू होगा मेट्रो का संचालन

स्वतंत्रता दिवस पर क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग: दिल्ली मेट्रो ने 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही असली निमंत्रण पत्र रखने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल QR टिकट की व्यवस्था की गई है। अगर आप भी लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, तो दिल्ली मेट्रो की नई टाइमिंग जरूर चेक करें।
Delhi Metro

स्वतंत्रता दिवस पर कब शुरू होगा दिल्ली मेट्रो का संचालन (फोटो - iStock)

Delhi Metro Timing: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी अपनी कमर कस ली है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने खास इंतजाम किए हैं। अगर आप भी मेट्रो में यात्रा करते हैं और 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए है, तो आइए जानें कि दिल्ली मेट्रो ने क्या तैयारी की है।

15 अगस्त को क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा 15 अगस्त को मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन मेट्रो का संचालन सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगा। लाल किला पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में आने वाले विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम जनता की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर शुरू होंगी। 4 बजे से 6 बजे तक हर 30 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी। 6 बजे के बाद मेट्रो संचालन का शेड्यूल रोज की तरह हो जाएगा। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीकी स्टेशन हैं, जहां से यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे।

किन यात्रियों को मिलेंगे विशेष QR टिकट

लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी असली निमंत्रण पत्र रखने वाले यात्रियों को दिल्ली मेट्रो द्वारा एस स्पेशल QR टिकट दिया जाएगा। बता दें कि इस टिकट का खर्च रक्षा मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited