दिल्ली

'अब देखता हूं तू किससे शादी करेगी' - सनकी पूर्व मंगेतर ने युवती को दी धमकी, चाकू लेकर ऑफिस पहुंचा शख्स

दिल्ली के पहाड़गंज में पूर्व मंगेतर ने एक युवती पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई। आरोपी युवक ऑफिस में घुसकर युवती को धमका रहा था, तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवती ने बताया कि सगाई टूटने के बाद से आरोपी उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।
Crime (1)

फाइल फोटो

Delhi Crime News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक युवती पर उसके पूर्व मंगेतर द्वारा हमले की कोशिश को पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने नाकाम कर दिया। आरोपी युवक चाकू लेकर युवती के ऑफिस में घुसा और शादी से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।

युवती को चाकू दिखाकर धमका रहा था शख्स

मंगलवार के दिन कृष्णा मार्केट, पहाड़गंज में हेड कांस्टेबल कृष्णन और हेड कांस्टेबल शिव कुमार गश्त पर थे। तभी उन्होंने एक ऑफिस के बाहर झगड़ा होते देखा। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक युवक हाथ में चाकू लेकर एक युवती को डरा-धमका रहा था और कह रहा था – "अब देखता हूं तू किसी और से कैसे शादी करती है!" पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और बाकी स्टाफ को बुलाया।

6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था शख्स

आरोपी का नाम करण (उम्र 27 वर्ष) है, जो बगिची राम चंदर, पहाड़गंज का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि करण से उसकी सगाई हुई थी, लेकिन 6 महीने पहले रिश्ता टूट गया था। तब से वह उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह ऑफिस में काम कर रही थी, तभी करण जबरदस्ती अंदर घुस आया, हमला किया और चाकू दिखाकर धमकाने लगा। लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और फिर पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।

दिल्ली पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात

इस घटना में पुलिस की गश्त, इलाके में मौजूदगी और तेज़ कार्रवाई की सराहना की जा रही है। समय पर कदम उठाकर एक युवती की जान बचाई गई और एक गंभीर अपराध होने से टल गया। पीड़िता के बयान पर FIR संख्या 355/25 दर्ज की गई है। करण पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 115(2), 126(2), 351(2), 333/78 और Arms Act की धाराएं 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited