दिल्ली

Air Pollution: काम का नहीं पुरानी AQI, बनेंगे नए मानक, गिना जाएगा PM 1

देशभर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मानकों में बदलाव की योजना बनाई जा रही है। कुछ पुराने मानकों को हटाने और नए मानकों को शामिल करने की संभावना है। इस संबंध में आईआईटी कानपुर द्वारा एक शोध रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर नए मानक निर्धारित किए जाएंगे।
aqi

देश भर में बदलेंगे AQI के मानक

Air Pollution: वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को और पुख्ता करने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मानकों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में AQI के मानक बदले जा रहे हैं। इसके तहत कुछ पुराने मानकों को हटाकर नए मानक जोड़े जा सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने तरीके से अब बहुत काम के नहीं रह गए हैं।

फिलहाल AQI का जो निर्धारण है वह मई 2015 से लागू आठ मानकों के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें पीएम 2.5, पीएम 10, कार्बन मोनोक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, लेड और अमोनिया शामिल हैं। पर्यावरणविदों का मानना है कि इनमें से कई मानक अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, लेड की ऑनलाइन निगरानी संभव नहीं है और SO2 और अमोनिया का स्तर सामान्य से अधिक नहीं होता। पीएम 10 के उत्सर्जन के स्रोत भी प्राकृतिक हैं, जिससे इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। इसके परिणामस्वरूप, AQI और वायु प्रदूषण का सही स्तर नहीं आ पाता। विशेषज्ञों का सुझाव है कि पीएम 10 को हटाकर इसके स्थान पर पीएम 1 को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पीएम 1 के महीन कणों की निगरानी करना आवश्यक हो गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सूत्रों के अनुसार, IIT कानपुर द्वारा इस संदर्भ में एक शोध रिपोर्ट तैयार की गई है, जो नए मानकों के निर्धारण में सहायक होगी। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में इस बदलाव पर उच्च स्तर पर विमर्श जारी है और जल्द ही नए मानकों को लागू किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited