Fake Drugs: दिल्ली में नकली जीवनरक्षक दवाओं के रैकेट का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो:istock)
Fake Drugs in Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी गैंग स्क्वॉड (AGS) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उत्तर भारत में फैले एक नकली जीवनरक्षक दवाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य सरगना भी शामिल है। ये लोग जाली दवाओं का निर्माण, बिक्री और देशभर में सप्लाई कर रहे थे। गिरोह की पहुंच उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक फैली हुई थी।
पुलिस ने जिंद (हरियाणा) और बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाएं, मशीनें और पैकिंग सामग्री जब्त की है। जब्त दवाएं नामी दवा कंपनियों जैसे जॉनसन एंड जॉनसन, जीएसके और अल्केम के नाम से पैक की गई थीं। इनमें Ultracet, Augmentin 625, Pan-40, और Betnovate-N जैसी दवाएं शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
ये भी पढ़ें-Lucknow News: हत्या या आत्महत्या? मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की कैसे हुई मौत; पति गिरफ्तार
पुलिस को अपने सोर्स के जरिए सूचना मिली थी कि नकली दवाओं की एक बड़ी खेप दिल्ली पहुंचने वाली है। इसके बाद इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। 30 जुलाई को सिविल लाइन्स के HP CNG पंप पर एक वैगनआर कार को रोका गया, जिसमें मोहम्मद आलम और मोहम्मद सलीम नामक दो व्यक्ति भारी मात्रा में नकली दवाएं लेकर जा रहे थे।
जांच में पता चला कि दवाओं की पैकिंग असली कंपनियों के मानकों से मेल नहीं खा रही थी। लैब जांच में भी दवाएं नकली पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी कर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया।
जिंद स्थित फैक्ट्री में नकली दवाओं का निर्माण होता था और फिर रेलवे व निजी गाड़ियों से देशभर में भेजी जाती थीं। पेमेंट हवालों और फर्जी खातों के जरिए लिया जाता था।
गिरोह ग्रामीण इलाकों के झोलाछाप डॉक्टरों और गैर-पंजीकृत मेडिकल दुकानों को ये नकली दवाएं बेचता था। कई नामचीन दवाओं की लाखों गोलियां, क्रीम और इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किए हैं।
जब्त की गई प्रमुख नकली दवाएं:
Ultracet: 9,015 टैबलेट्स
Augmentin 625: 6,100 टैबलेट्स
Pan-40: 1,200 टैबलेट्स
Betnovate-N क्रीम: 1,166 ट्यूब
Amoxicillin: 25,650 टैबलेट्स
Kanacort इंजेक्शन: 74 बॉक्स
अन्य भारी मात्रा में Loose टैबलेट्स, कैप्सूल और पैकिंग सामग्री
राजेश मिश्रा (गोरखपुर): गिरोह का मास्टरमाइंड, पहले फार्मा इंडस्ट्री में काम कर चुका है।
परमानांद (जिंद, हरियाणा): नकली दवाओं की फैक्ट्री चलाता था।
मोहम्मद आलम और सलीम (मुरादाबाद): नकली दवाएं दिल्ली लाते थे।
जुबैर (मुरादाबाद): दवाओं की सप्लाई में शामिल था।
प्रेम शंकर (देवरिया): निर्माण इकाई से दवाएं लाकर वितरकों तक पहुंचाता था।
गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और पैकिंग सामग्री के सोर्स, वित्तीय लेनदेन व कच्चे माल की आपूर्ति पर भी जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited