दिल्ली

Delhi: रोहिणी में झुग्गियों में लगी आग से मचा हड़कंप; फायर सर्विस ने संभाली कमान

रोहिणी के सेक्टर 18 इलाके में रविवार शाम झुग्गियों में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस को समय रहते घटना की सूचना मिली और मौके पर छह फायर टेंडर भेजे गए। अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
Fire Breaks Out in Rohini Sector 18 (Photo: PTI)

रोहिणी सेक्टर 18 में आग लगी (फोटो: पीटीआई)

Rohini Fire: रविवार शाम रोहिणी के सेक्टर 18 इलाके में झुग्गियों के एक समूह में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि DFS को आग लगने की सूचना शाम 7:01 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर छह फायर टेंडर भेजे गए। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited