दिल्ली

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पर ऑफिस जाने वालों को हो रही दिक्कत; यातायात प्रभावित

Heavy Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से वाहनों के पहिए थम गए और कई रूट्स पर यातायात प्रभावित हो गया। आईएमडी ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Delhi Rain

दिल्ली-एनसीआर में झूमकर बरसे बदरा (फोटो साभार: iStock)

Heavy Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से वाहनों के पहिए थम गए और कई रूट्स पर यातायात प्रभावित हो गया। यात्रियों को कई प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

कछुए की चाल में चला ट्रैफिक

दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी असुविधा हुई।

यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी, ट्रंप टैरिफ को बताया अनुचित और गलत; कहा- हमारी अर्थव्यवस्था है मजबूत

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और वाहनों के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए उसके दलों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश और कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात धीमा रहा। स्थिति को सामान्य बनाने और यात्रियों की सहायता के लिए हमारे कर्मियों को तैनात किया गया है।’’

IMD का येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, आज दिनभर बारिश वाला माहौल देखने को मिल सकता है। आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 'हमने इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर दिया जोर', PM मोदी ने जापानी मैन्युफैक्चरर्स को भारत आने का दिया न्योता

आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद, इग्नू, डेरामंडी, एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी आने और बिजली गिरने की संभावना है।

झूमकर बरसेंगे बदरा

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर एनसीआर और आसपास के इलाकों पर पड़ रहा है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा से आ रही नम हवाओं ने मानसूनी गतिविधियों को और सक्रिय कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited