दिल्ली

दिल्ली में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी; देखें पार्लियामेंट का नजारा

दिल्ली में बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ था, लेकिन आसमान से बादल बरसने का नाम नहीं ले रहे थे, जिसके कारण उमस बनी हुई थी। आखिर शाम होने से पहले दिल्ली एक बार फिर झमाझम बारिश से तर हो गई।

FollowGoogleNewsIcon

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार 30 जुलाई को दोपहर बार झमाझम बारिश हुई। कुछ इलाकों में अब भी भारिश जारी है, जिसमें लुटियंस दिल्ली के साथ ही दक्षिण दिल्ली के इलाके भी शामिल हैं। सेंट्रल दिल्ली और विजय चौक के आसपास भी बारिश हो रही है। जिस पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा चल रही है, वहां से भी झमाझम बारिश की तस्वीरें आ रही हैं।

दिल्ली में झमाझम बारिश

दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में गिरावट तो आई है। लेकिन कुछ इलाकों में जल जमाव हो गया है, जिससे शाम को दफ्तर से निकलने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मरीज पानी के बीच एक तरफ से दूसरी ओर जाते दिखे। इस दौरान उनके पैर के पंजे पूरी तरह से पानी में डूबे हुए थे।

End Of Feed