दिल्ली

Delhi Crime News: संपत्ति विवाद में भतीजों ने ली चाचा की जान, रात के अंधेरे में गोली मारी, चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद के चलते मोहम्मद मंजूर की उनके भतीजों मुर्तज और मुश्ताक ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
Crime.

दिल्ली में भतीजों ने चाचा को मारी गोली, चढ़े पुलिस के हत्थे

दिल्ली में राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में रहने वाले मोहम्मद मंजूर अन्य दिनों की तरह सोमवार रात को साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। उनके पास सिर्फ एक छोटा सा बैटरी रिक्शा था। वह लेडीज़ सूट बेचकर परिवार का पेट पालते थे। उनकी दुनिया में बीवी, दो बेटे और एक बेटी ही सब कुछ थे।

रात करीब 10 बजे जब मंजूर घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी अंधेरे में दो युवकों ने नजदीक से उन पर गोलियां चलाईं। आनन-फानन में मंजूर को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - भूकंप और सुनामी के समय क्या करें क्या नहीं, यहां जानें

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो इलाके के सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला सच सामने आया। गोली चलाने वाले और कोई नहीं, बल्कि मंजूर के अपने ही भतीजे मुर्तज और मुश्ताक थे। परिवार में पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था, जिसके कारण मंजूर की हत्या की गई।

दिल्ली में ही रहने वाले दोनों आरोपी चाचा की हत्या के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए दोनों को जल्द ही ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कुबूल कर ली और पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited