ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़; दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के Joint Operation में 5 आतंकी गिरफ्तार

छापेमारी में बरामद हुआ संदिग्ध डिवाइस (तस्वीर साभार: ANI)
ISIS Module Busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के तहत अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिससे आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस कार्रवाई को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
देशभर में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड समेत चार से पांच राज्यों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब आठ संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली से आफताब और सूफियान को हिरासत में लिया गया, जबकि रांची से दानिश,
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि रांची से दानिश नाम का एक शख्स गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और हैदराबाद से एक-एक आरोपी को पकड़ा गया है।
IED और विस्फोटक सामग्री बरामद
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान बरामद किया गया है। दानिश, जो इस मॉड्यूल का मुख्य संचालक माना जा रहा है, उसके पास से बड़ी मात्रा में केमिकल आधारित विस्फोटक सामग्री मिली है। बरामद चीजों में देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, वायर स्ट्रिप, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगद राशि शामिल है। यह सामग्री देश में संभावित आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं। इस कार्रवाई को देश की आतंरिक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पाकिस्तान से सीधे जुड़े तार
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे। ये लोग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे। तकनीकी जांच में सामने आया है कि ये आरोपी एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि उनकी गतिविधियों को ट्रैक करना मुश्किल हो। गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से डायरेक्ट कनेक्शन सामने आए हैं और ये आतंकी सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये लोग भारत में धार्मिक उन्माद फैलाने, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी नेटवर्क में शामिल करने का काम कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited