दिल्ली

Luv Kush Ramlila 2025: इस साल बेहद खास होगी लालकिला मैदान पर 'लव कुश रामलीला', तीन मंजिला मंच की खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Ram Leela in Delhi 2025: इस साल लालकिला मैदान पर लव कुश रामलीला सोमनाथ मंदिर के भव्य सेट पर सजेगी। 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाला यह आयोजन दर्शकों को एक अनोखा और ऐतिहासिक अनुभव देगा।

FollowGoogleNewsIcon

Ram Leela In Delhi: दिल्ली का लालकिला मैदान हर साल विजयदशमी पर रामभक्ति से सरोबार हो उठता है। यहां होने वाली लव कुश रामलीला सिर्फ़ एक नाटक नहीं, बल्कि ऐसी परंपरा है जिसे देखने लाखों लोग दूर-दराज से आते हैं। दशकों से यह रामलीला दिल्ली की पहचान बन चुकी है और इसकी भव्यता हर साल कुछ नया रंग भर देती है।

मंच की प्रतीकात्मक तस्वीर

सोमनाथ मंदिर का भव्य सेट किया गया तैयार

इस बार की रामलीला और भी खास होने वाली है। लव कुश रामलीला कमेटी ने इस बार मंचन के लिए सोमनाथ मंदिर का भव्य सेट तैयार किया है। करीब 140 फुट लंबा और 45 फुट ऊँचा तीन मंजिला मंच, जिस पर सवा लाख से ज़्यादा एलईडी लाइटें सजाई गई हैं। रोशनी और नक्काशी से सजा यह मंदिर दूर से ही ऐसा लगेगा मानो आप सचमुच सोमनाथ के दर्शन कर रहे हों।

End Of Feed