दिल्ली

दिल्ली में RSS का तीन दिवसीय संवाद: समाज से संवाद की नई पहल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समाज से जुड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में संघ का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन का शीर्षक है – “100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज”।
RSS

100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज - का आयोजन 28 अगस्त से

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समाज से जुड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में संघ का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन का शीर्षक है – “100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज”।

कार्यक्रम की विशेषताएं

  1. 26 और 27 अगस्त: सरसंघचालक मोहन भागवत का विशेष व्याख्यान
  2. 28 अगस्त: प्रश्नोत्तर सत्र, जिसमें वे ऑपरेशन सिंदूर से लेकर टैरिफ वॉर तक हर समसामयिक विषय पर खुलकर जवाब देंगे

कौन होंगे सहभागी?

  1. RSS ने इस कार्यक्रम को समावेशी और व्यापक बनाने के लिए खास योजना बनाई है।
  2. समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख लोग आमंत्रित
  3. 17 कैटेगरी और 138 सब-कैटेगरी के आधार पर आमंत्रण
  4. दिल्ली-एनसीआर और आसपास से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, प्रोफेशनल्स और समाजसेवी शामिल होंगे
  5. मुस्लिम, ईसाई, सिख समेत सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी से कार्यक्रम का दायरा और व्यापक होगा

उद्देश्य और महत्व

संघ का मानना है कि समाज के सामने सीधे संवाद ही संगठन के विचारों और दृष्टिकोण को स्पष्ट कर सकते हैं। यही कारण है कि यह आयोजन केवल व्याख्यान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि खुले संवाद का मंच बनेगा। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम न सिर्फ RSS की 100 वर्षीय यात्रा और भविष्य की दिशा को सामने लाएगा, बल्कि विभिन्न धर्मों और वर्गों के बीच संवाद और सह-अस्तित्व की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हिमांशु तिवारी author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited