दिल्ली

दूसरे आरोपी तहसीन की गिरफ्तारी से खुला राज, CM पर हमले की साज़िश में आरोपी राजेश का पूरा प्लान बेनकाब।

दूसरे आरोपी तहसीन की गिरफ्तारी से खुला राज, CM पर हमले की साज़िश में आरोपी राजेश का पूरा प्लान बेनकाब।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पर हमले की साज़िश में आरोपी राजेश के साथ उसके दोस्त तहसीन सैय्यद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जांच में सामने आया है कि तहसीन राजेश के पूरे प्लान से वाकिफ था और शुरुआत से ही उसे हर कदम की जानकारी देता रहा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक सब्ज़ी की रेहड़ी से चाकू उठाया था और उसी से हमला करने की योजना बनाई थी। लेकिन वारदात के बाद उसने चाकू फेंक दिया। फिलहाल पुलिस सिविल लाइंस इलाके में राजेश की निशानदेही पर चाकू की बरामदगी की कवायद कर रही है।

पूछताछ में पता चला है कि तहसीन और राजेश दोनों डॉग लवर हैं और अक्सर साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसमें तहसीन ने कबूल किया कि राजेश उससे कहता था—“कुछ बड़ा करना होगा।” यहां तक कि उसने यह भी कहा था, “जो भी रास्ते में आएगा, उसे छोड़ेगा नहीं।”

सूत्रों के मुताबिक, राजेश पहले सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता था लेकिन बाद में उसने अपना प्लान बदला और वो मुख्यमंत्री आवास चला गया। उसने तहसीन को बताया था कि वह हमला करेगा। पूरी वारदात और प्लानिंग के दौरान राजेश लगातार तहसीन से बातचीत करता रहा।

पुलिस अब तक राजेश को गुजराती भवन (जहां वह रात को रुका था), वह जगह जहां उसने चाकू फेंका था और रेलवे स्टेशन (जहां से उसने चाकू उठाया था) लेकर जा चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited