Delhi Rain: बारिश ने बदला दिल्ली का रंग, पूरे शहर में पानी से सराबोर हुईं सड़कें, देखें तस्वीरें

बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जमा हुआ पानी (PTI)
Delhi Waterlogging: दिल्ली में मानसून की कई दिनों की लुकाछुपी के बाद मंगलवार की सुबह ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि मौसम विभाग ने सीधे रेड अलर्ट ही जारी कर दिया। वैसे तो आज पूरे दिन बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर चलने वाला है लेकिन जब यह शुरू हुई तो समय अधिकतर लोगों के दफ्तर रवाना होने का था। ITO, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, RK पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी से लेकर लगभग पूरे दिल्ली के इलाकों में ऐसी भारी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया जिसके चलते लोगों को सफर में दिक्कतें भी आईं।
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गई। पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।
इसके साथ लोधी एस्टेट, बहादुरशाह जफर मार्ग, प्रगति मैदान और कनॉट प्लेस जैसी तमाम जगहों पर सड़कों पर सड़कों पर पानी जमा नजर आया। छात्र हों या कामकाजी लोग सबको सड़कों पर जलजमाव और उसकी वजह से लगने वाले ट्रैफिक से जूझना पड़ा।
इस बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है वहीं दूसरी तरफ सिविक एजेंसियों पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। सरकार के तमाम दावे, मानसून को लेकर तैयारी इस बारिश में कमजोर दिखी। कुछ तस्वीरें तस्वीरें नॉर्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास की आईं। जिसमें अंडरपास के अंदर 6 फीट के करीब पानी और उसके कारण अटका ट्रैफिक नजर आ रहा है।
बता दें कि मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, 3 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है और स्थिति अगर बेहतर नहीं हुई तो जलजमाव की और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited