दिल्ली

पैसे के विवाद में महिला की हत्या, लाश छिपाकर ले जाते पकड़ा गया आरोपी

पैसे के विवाद में महिला की हत्या, लाश छिपाकर ले जाते पकड़ा गया आरोपी

नई दिल्ली: द्वारका जिला के डाबरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 अगस्त को पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें एक महिला की लाश मिलने की जानकारी दी गई थी। जांच में पता चला कि मृतका की मां ने अपनी बेटी 'X' (उम्र करीब 20 साल, निवासी बिंदापुर) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के दौरान पाया कि 21 अगस्त को महिला को एक इमारत में जाते देखा गया, जहां वह आरोपी सलीम (35), पेशे से दर्जी, निवासी महावीर एन्क्लेव और स्थायी निवासी हरदोई, यूपी के साथ गई थी। बाद में आरोपी को उसी इमारत से महिला की लाश छुपाकर बाहर ले जाते हुए देखा गया।

जांच में हुआ खुलासा

जांच में खुलासा हुआ कि महिला और आरोपी एक-दूसरे से संपर्क में रहते थे। मृतका ने आरोपी से अपने पैसे मांगे, लेकिन पैसे न देने की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर सलीम ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि आरोपी लाश को मोटरसाइकिल से पास के नाले में फेंकने जा रहा था, लेकिन रास्ते में शव फिसल गया और लोगों का ध्यान उस पर चला गया। घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है और पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited