शहर

सितंबर में ड्राई डे : कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें तारीख

आज यानी सोमवार 1 सितंबर से नए महीने की शुरुआत हो गई है। नए महीने में शराब की दुकानें कितने दिन बंद रहेंगी यानी कितने दिन ड्राई डे रहेगा, यह जानने की इच्छा आपकी भी होगी। तो चलिए जानते हैं इस महीने कितने दिन दुकानें बंद रहेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है। आज सोमवार 1 सितंबर है। त्योहारों का मौसम है। इस दौरान कई दोस्त और रिश्ते-नातेदार आपसे मिलने आते हैं और कई लोगों के घर आप जाते हैं। मेहमाननवाजी की कई तरीके हैं, जिसमें चाय नाश्ते से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक परोसा जाता है। इसी में एक श्रेणी उन लोगों की भी होती है, जो शराब यानी अल्कोहल का सेवन करते हैं। इसमें हर तरह की मदिरा आती है, फिर चाहे वह बीयर हो या विस्की, स्कॉच, ब्रांडी, रम, वोदका आदि।

सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

सितंबर का महीना यानी नया महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इस महीने कितने दिन ड्राई डे रहेगा। यानी कितने दिन और कब-कब शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कहीं ऐसा न हो कि मेहमान आने के बाद आप व्यवस्था करने निकलें और उस दिन ड्राई डे हो। अंतिम क्षणों में आपको परेशानी न हो, इसलिए पहले ही जान लीजिए कि सितंबर महीने में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा।

इस महीने दो दिन बंद रहेंगी दुकानें

सितंबर के महीने में कुल दो दिन दुकानें बंद रहेंगी। इसमें से एक दिन तो ईद का है, जिसे ईद-ए-मिलाद कहा जाता है। दूसरा दिन अनंत चतुर्दशी का है। हालांकि, अनंत चतुर्दशी के दिन ड्राई डे महाराष्ट्र में होगा, दिल्ली-एनसीआर में नहीं। आपके राज्य में इस दिन दुकानें बंद हैं या नहीं आप पहले ही पता कर लें।

End Of Feed