फरीदाबाद

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा! AC फटने से परिवार के 3 सदस्यों और कुत्ते की मौत, बेटा बालकनी से कूदा

Faridabad AC Explodes: यह दर्दनाक घटना फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक किराए के चार मंजिला मकान में रविवार सुबह हुई। बताया जा रहा है कि उस समय परिवार सो रहा था।
Faridabad AC Explodes

फरीदाबाद में एक एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया (प्रतीकात्मक फोटो:canva)

Faridabad Fire News: फरीदाबाद में एक एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया, जिसमें पिता, माता और बेटी की मौत हो गई। छत का दरवाज़ा बंद होने के कारण परिवार फंस गया और बेटा घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार, 7 सितंबर को एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट के कारण दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

पहली मंजिल पर रह रहे 49 साल के सचिन कपूर उनकी पत्नी 48 साल की रिंकू कपूर और उनकी बेटी 13 साल की सुजैन की विस्फोट में मौत हो गई। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, उनका बेटा 24 साल का बेटा आर्यन कपूर बालकनी से कूदकर बच गया, लेकिन उसके पैर टूट गए और उसका इलाज चल रहा है।

...लेकिन दरवाज़ा बंद था

परिवार ने छत पर भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाज़ा बंद था। इस वजह से सचिन, रिंकू, सुजैन और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई। दमकलकर्मी और पुलिस तुरंत पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार ने छत पर भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था

परिवार ने छत पर भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था। इस वजह से सचिन, रिंकू, सुजैन और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई। दमकलकर्मी और पुलिस तुरंत पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited