फरीदाबाद

Elvish Yadav house Firing: एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Elvish Yadav house Firing: बीते दिनों मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस मामले की जांच कर रही फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
Elvish Yadav House Firing

एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश का एनकाउंटर

Elvish Yadav house Firing: गुरुग्राम में स्थित एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी इशांत उर्फ ईशु गांधी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड की फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की टीम को आरोपी इशांत को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची, जहां वह छिपा हुआ था। आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। पुलिस को देख आरोपी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इशांत के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

क्या है पूरा मामला

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर 17 अगस्त को फायरिंग हुई थी। इसकी सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें हेलमेट पहने दो बदमाश एल्विश के घर के बाहर आए और करीब 24 राउंड की फायरिंग करने के बाद वहां से फरार हो गए। इस हमले में गनीमत यह रही की घर में मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited