फरीदाबाद

Faridabad: जाम हटवाने गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को होटल मैनेजर ने चप्पल से पीटा; वीडियो हुआ वायरल

फरीदाबाद के सरूरपुर में एक होटल मैनेजर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चप्पलों से हमला कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक हटाने को लेकर यह विवाद हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा गया।
faridabad oyo hotel traffic police

घटना के समय दो लोगों ने पुलिसकर्मी को पकड़ा हुआ था

Faridabad News: फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां एक होटल की मैनेजर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चप्पलों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को पुलिसकर्मी को चप्पल मारते और चिल्लाते देखा जा सकता है। वीडियो में दो युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पकड़े भी दिख रहे हैं।

क्या है विवाद की वजह?

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पूरा विवाद ट्रैफिक हटाने को लेकर शुरू हुआ था। होटल के बाहर जाम लगा हुआ था, जिसे हटवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। वहां खड़ी गाड़ियों को हटाने के दौरान होटल मैनेजर और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया, पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा गया।

मुझेसर थाना में दर्ज हुई FIR

सरूरपुर चौक स्थित नेशनल ओयो होटल की इस घटना के बाद मुझेसर थाना में होटल मैनेजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गलत सूचना और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को स्वीकारते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited