शहर

FASTag Annual Pass ले तो लिया, क्या आप जानते हैं कि इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर नहीं चलेगा

FASTag Annual Pass एक बड़ी सुविधा और बचत का अवसर लेकर आया है। हालांकि, इसका सही लाभ उठाने के लिए यह जानना जरूरी है कि यह कहां मान्य है और कहां नहीं। अन्यथा पास लेने के बावजूद आपको टोल प्लाजा पर परेशान होना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं, कहां यह FASTag Annual Pass चलता है और कहां नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

देश में पिछले कुछ वर्षों में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल सा बिछ गया है। अब लंबी दूरियां भी कम समय में तय हो जाती है और थकावट भी कम होती है। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ियां सरपट दौड़ती हैं और तेजी से आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। लेकिन चिंता टोल टैक्स को लेकर रहती थी, क्योंकि इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गाड़ी दौड़ाने के लिए काफी जेब ढीली करनी पड़ती थी। आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 को FASTag Annual Pass लॉन्च कर दिया। अब एक्सप्रेसवे या हाईवे से कहीं जाना हो तो चिंता नहीं, क्योंकि एनुअल पास है ना। लेकिन ध्यान रहे कि देश में मौजूद कुछ एक्सप्रेसवे और हाईवे पर FASTag Annual Pass नहीं चलता है। वहां पर आपको टोल अपनी जेब से ही चुकाना होगा यानी रेगुलर FASTag से ही टोल टैक्स कटेगा। चलिए जानते हैं -

FASTag Annual Pass सभी टोल प्लाजा पर नहीं चलता (फोटो - PTI)

FASTag Annual Pass कितना चलेगा?

NHAI ने 15 अगस्त 2025 को निजी वाहनों के लिए FASTag Annual Pass लॉन्च किया है। इस FASTag Annual Pass के लिए आपको 3000 रुपये खर्च करने होंगे। यानी 3 हजार रुपये एकमुश्क शुल्क चुकाकर आप FASTag Annual Pass खरीद सकते हैं। फिर आप इस FASTag Annual Pass का इस्तेमाल करके देशभर के टोल प्लाजा से 1 साल तक बिना टोल चुकाए आ-जा सकते हैं। ध्यान रहे कि 3000 रुपये के इस FASTag Annual Pass से आप 200 बार ही टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं। यानी 200 टोलफ्री यात्रा या एक साल जो भी पहले होगा, आपका FASTag Annual Pass तब तक ही चलेगा। फास्ट टैग एनुअल पास को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। लॉन्च होने के सिर्फ 4 दिन में ही 5 लाख से ज्यादा लोगों ने FASTag Annual Pass खरीद लिया था।

इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर जाने से पहले रेग्युलर फास्ट टैग रीचार्ज जरूर कर लें

तस्वीर साभार : Twitter

FASTag Annual Pass किन हाईवे पर लागू नहीं होता?

NHAI जिन टोल प्लाजा का प्रबंधन (Management) करता है, सिर्फ उन्हीं टोल प्लाजा पर ही FASTag Annual Pass मान्य होता है। राज्य प्राधिकरणों द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और हाईवे पर FASTag Annual Pass लागू नहीं होता है। यहां हम कुछ एक्सप्रेसवे और हाईवे की लिस्ट दे रहे हैं, जिन पर FASTag Annual Pass लागू नहीं होता। इनके अलावा भी देशभर में राज्य सरकारों या राज्य प्राधिकरणों द्वारा संचालित कई टोल प्लाजा हैं, जहां FASTag Annual Pass मान्य नहीं है -

End Of Feed