शहर

जेल में कैदियों का किया गया फ्री हेल्थ चेकअप, 'मेडिसिन मैन' की खास पहल; जेलों में लगेंगे हेल्थ ATM

उत्तर प्रदेश सरकार जेलों में हेल्थ एटीएम और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करने पर गंभीरता से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के लगभग 2 लाख लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं औक 50,000 से अधिक वृद्धजनों की मोतियाबिंद सर्जरी करवा चुके हैं।
Free Health Checkup Camp in Lucknow

जेल में कैदियों का हेल्थ चेकअप

लखनऊ : स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए 'यूपी के मेडिसिन मैन' राजेश सिंह दयाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी पहल की। उन्होंने राजधानी लखनऊ जेल में कैदियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान जी ने किया। इस अवसर पर डीजी जेल श्री प्रेम चंद मीणा जी और जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल जी भी उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में कैदियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, विभिन्न स्वास्थ्य जांच, तथा नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

मंत्री दारा सिंह चौहान जी ने राजेश सिंह दयाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अब तक उत्तर प्रदेश के लगभग 2 लाख लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं औक 50,000 से अधिक वृद्धजनों की मोतियाबिंद सर्जरी करवा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार जेलों में हेल्थ एटीएम और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करने पर गंभीरता से काम कर रही है।

इस अवसर पर राजेश सिंह दयाल ने कहा कि आज का यह मेडिकल कैम्प सिर्फ़ दवाइयों और जाँच तक सीमित नहीं है। यह एक संदेश है की आप अकेले नहीं हैं। समाज ने आपको भुलाया नहीं है और सबसे अहम आप फिर से एक नई शुरुआत कर सकते हैं। अपराध से नफ़रत हो सकती है, पर इंसान से नहीं । हर इंसान को दूसरा मौक़ा मिलना चाहिए और अगर आप बदलने का संकल्प लें तो दुनिया की कोई ताक़त आपको रोक नहीं सकती है ।

डीजी जेल प्रेम चंद मीणा जी ने कहा कि यह प्रयास समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है। जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल ने कहा कि कैदियों के बीच ऐसे आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि समाजसेवा किसी भेदभाव से परे है और हर वर्ग तक पहुंचने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited