शहर

गाजियाबाद में महिला एनिमल लवर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में एनिमल लवर महिला से मारपीटसोसाइटी के ही रहने वाले दूसरे शख़्स ने की मारपीटमारपीट की घटना सोशल मीडिया पे वायरल पुलिस ने आरोपी को पकड़ा महिला कल रात रोड पे कुत्तों को खाना खिला रही थी
गाजियाबाद में महिला एनिमल लवर के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला एनिमल लवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह नियमित रूप से आवारा कुत्तों को खाना खिलाती है।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब महिला एक सुनसान रास्ते पर कुत्तों को खाना खिला रही थी। महिला का कहना है कि उसने सुबह-शाम दो बार कुत्तों को खाना खिलाने की दिनचर्या बनाई है और वह ऐसी जगह का चयन करती है जहां कोई बच्चा या अन्य लोग मौजूद न हों। महिला ने यह भी बताया कि मारपीट से पहले आरोपी ने उसके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया और फिर उस पर हमला कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

महिला ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला आवारा कुत्तों के कल्याण के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सावधानी बरतती हूं और सुनसान जगहों पर ही कुत्तों को खाना खिलाती हूं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।”

गाजियाबाद में ये पहली मारपीट की घटना नहीं है, आए दिन गाजियाबाद के कई सोसाइटी से मारपीट की घटना निकल कर सामने आती है, ये मामला कुत्तों को खाना खिलाने से जुड़ा हुआ है, महिला अपनी आपबीती में बता रही है कि वो हर दिन ऐसे सुबह और शाम खाना खिलाती है। इसके अलावा पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए कल रात ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को धर लिया। आज महिला का मेडिकल करवाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Abhishek Raj author

    मैं अभिषेक राज वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ, मैं टाइम्स नाउ नवभारत के लिए national crime इंवेस्टिगेशन और स्प...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited