गाजियाबाद

गाजियाबाद में लिफ्ट खराब होने से शख्स घायल, CCTV में कैद हुई पूरी घटना; CM जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज

Ghaziabad Lift Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित टिविन टावर सोसाइटी में लिफ्ट से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जिसमें अचानक लिफ्ट के खराब हो जाने से एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
Ghaziabad Lift

इंदिरापुरम स्थित टिविन टावर सोसाइटी की लिफ्ट। (Photo : Times Now)

Ghaziabad Lift Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित टिविन टावर सोसाइटी में लिफ्ट से जुड़ा एक बड़ा हादसा सामने आया है। लिफ्ट के अचानक खराब हो जाने से स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हो गई। घायल युवक का उपचार कराया गया है। इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि जो आरोप हैं, वह पाए नहीं गए।

घटना के बाद सोसाइटी निवासियों में गुस्सा

लिफ्ट से निकलते समय युवक का चेहरा लिफ्ट में फंसने से बाल-बाल बच गया, जिसके चेहरे पर चोट लगी। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। इस घटना के बाद सोसाइटी निवासियों में गहरा आक्रोश है। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते लगातार लिफ्ट और अन्य सुविधाओं में खराबियां आ रही हैं। इससे पहले भी निवासी कई बार बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और उचित कार्रवाई की मांग उठा चुके हैं। सोसाइटी के निवासी अशोक कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited